कॉर्बेट प्रशासन ने 300 से ज्यादा वन्यजीवों की खाल और अंगों को किया नष्ट - उप निदेशक कल्याणी
कॉर्बेट प्रशासन ने अनुपयोगी व विवाद रहित बाघ की 38 खालें, गुलदार की 62 खालें, चीतल और सांभर के 148 सींग आदि समेत करीब 300 से ज्यादा खालों और वन्यजीवों के अंगों को नष्ट किया.
वन्यजीवों की खाल
By
Published : Jul 31, 2020, 4:42 PM IST
|
Updated : Jul 31, 2020, 5:33 PM IST
रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अनुपयोगी व विवाद रहित 300 से ज्यादा वन्यजीवों की खालों व अंगों का नष्ट कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रमुख वन (वन्यजीव) संरक्षक और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की अनुमति के बाद किया गया. जिसमें 25 सालों से ज्यादा समय से रखी वन्यजीवों के खाल और अंग शामिल थे. ये खाल व अंग पहले शिकारी और तस्करों से बरामद किए गए थे. जिन्हें जब्त कर कानूनी कार्रवाई और साक्ष्य के लिए रखा गया था.
बता दें कि अवैध शिकार के दौरान बरामद वन्यजीवों की खालों को साक्ष्य के लिए तब तक विभाग की ओर से सुरक्षित रखा जाता है. जब तक कि उसका न्यायालय से निस्तारण न हो जाए. जबकि, जो वन्यजीव दुर्घटना, प्राकृतिक और आपसी संघर्ष में मारे जाते हैं. उनका विभाग की ओर से पोस्टमॉर्टम कर जला दिया जाता है.
वन्यजीवों की खाल और अंगों नष्ट.
इन जानवरों के खाल और अंगों को किया गया नष्ट-
जानवर
संख्या
बाघ की ट्राफी की खाल
2
बाघ की खाल
38
गुलदार की खाल
62
सांभर की खाल
7
ब्लैक बक/काले हिरण की खाल
2
घूरड़ की खाल
1
गोह/मोनिटर लिजार्ड की खाल
3
लंगूर की खाल
1
बिज्जू की खाल
1
अजगर/पाइथन की खाल
9
नीलगाय की खाल
1
मगर की खाल
2
स्कल गुलदार कैनाइल दांत समेत
1
मगर का सिर जबड़े समेत
1
भालू की खाल
2
चीतल की खाल
20
सिविट कैट की खाल
2
फिसिंग कैट की खाल
1
लैपर्ड कैट की खाल
3
टाइगर और लैपर्ड के नाखून
42
गुलदार की ट्राफी की खाल
1
घूरड़ की ट्राफी की खाल
1
गुलदार का ढांचा
1
टाइगर के सिर का स्कल दो दांत समेत
1
चीतल और सांभर के सींग
148
जंगली बिल्ली की खाल
1
टाइगर और अन्य वन्यजीवों की हड्डियां
15 कट्टे
वहीं, सीटीआर की उप निदेशक कल्याणी ने बताया कि कॉर्बेट प्रशासन ने अनुपयोगी और विवाद रहित वन्यजीवों की खालों व अंगों को प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी के समक्ष नष्ट कर दिया गया. जिसमें 300 से ज्यादा खालों समेत वन्यजीवों के अंगों को नष्ट किया गया है. उधर, इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम और कॉर्बेट प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही.