रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं, कॉर्बेट प्रशासन ने कार्यक्रम के दौरान बाघ संरक्षण के लिए लोगों से जागरूकता बढ़ाने के लिए अपील की है. इस मौके पर पार्क प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि हर साल ये वार्षिक उत्सव मनाया जाता है.
रामनगर में कॉर्बेट प्रशासन द्वारा टाइगर डे यानी अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया. बता दें कि ग्लोबल टाइगर डे हर साल 29 जुलाई को आयोजित किया जाता है. इसे 2010 में सेंट पीटसबर्ग टाइगर समिट में बनाया गया था. सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि इंटरनेशनल टाइगर डे पर रामनगर में बाघों के प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिए एक वैश्विक प्रणाली को बढ़ावा देना और बाघ संरक्षण के मुद्दों के लिए सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ावा देना है. ऐसे में इस मौके पर कॉर्बेट पार्क के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चर्चा की गई.