उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिकारियों के निशाने पर वन्यजीव, कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना के आधार पर कॉर्बेट प्रशासन ने कॉर्बेट पार्क में गश्त बढ़ा दी है. इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

रामनगर
रामनगर

By

Published : May 28, 2020, 10:02 AM IST

Updated : May 28, 2020, 10:40 AM IST

रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क के अधिकारियों को कालागढ़ इलाके में शिकारियों के होने की सूचना मिली है. इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट हो गया है. उसने कॉर्बेट नेशनल पार्क में गश्त भी बढ़ा दी है, ताकि शिकारी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें.

शिकारियों के निशाने पर कॉर्बेट पार्क के वन्यजीव.

जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने कॉर्बेट प्रशासन को सूचना दी है कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ और आसपास के इलाकों में कुछ शिकारी सक्रिय हैं, जो वन्यजीवों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.

पढ़ें-बिजली के तार टकराने से वनों में लग रही आग, अलर्ट पर वन विभाग

डब्ल्यूसीसीबी की सूचना पर कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट हो गया है. पार्क निदेशक राहुल कुमार की मानें तो एसओजी की टीम लगातार इलाके से खुफिया सूचना एकत्र कर रही है. इसके अलावा अन्य टीमें भी मुस्तैद हैं. सभी संवेदनशील इलाकों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

इन सब के अलावा ड्रोन कैमरे, बोट और हाथियों के जरिए इलाके में गश्त की जा रही है. यदि किसी भी टीम को कहीं से भी कोई इनपुट मिलता है तो उसके आधार पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. किसी भी स्थिति में शिकारियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details