उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय वन सेवा को मिले 26 अफसर, वन्य जीवों को बचाना होगी बड़ी चुनौती - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के वन प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि तौर पर मुख्य वन संरक्षक जयराज ने शिरकत की.

भारतीय वन सेवा को मिले 26 अफसर

By

Published : Oct 7, 2019, 7:45 PM IST

हल्द्वानी: नगर में भारतीय वन सेवा को 26 नये वन रेंजर और मिल गए हैं. वन प्रशिक्षण अकादमी में सोमवार को दीक्षांत समारोह में 26 रेंजर पास आउट हुए, जिसमें महाराष्ट्र के 19, मध्य प्रदेश के 2, ओडिशा के 3, गुजरात और पश्चिम बंगाल के 1-1 रेंज के अधिकारी शामिल थे.

भारतीय वन सेवा को मिले 26 अफसर

बता दें कि हल्द्वानी के वन प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य वन संरक्षक जयराज ने शिरकत की. वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान करीब 26 जिलों से आये 14 वन रेंज अधिकारियों को विशिष्ट योग्यता और 12 को उत्तीर्ण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने नये वन रेंजरों को बताया कि किस तरह से अपनी ड्यूटी के दौरान वन्य जीवों और वनों का संरक्षण करना है.

पढ़ें: आस्था और चमत्कार का दरबार है मां चूड़ामणि का मंदिर, भक्तों की हर कामना होती है पूरी

वन संरक्षक जयराज ने कहा कि आने वाले समय में नई तकनीकी की जानकारी लेकर पास आउट हुए सभी रेंजर अपने राज्यों में बेहतर साबित होंगे. क्योंकि वन्य जीवों को बचाना एक बड़ी चुनौती है और इस कसौटी पर खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details