हल्द्वानी: उत्तराखंडविधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. हरीश रावत मतददाताओं की भीड़ को देखकर गदगद नजर आए. उनका कहना है कि मतदाता घरों से बाहर निकल मतदान कर रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लोग परिवर्तन चाह रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा है कि वो एक दर्जन से ज्यादा मतदान स्थलों का निरीक्षण कर आ रहे हैं. जहां भारी तादाद में लोग मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लोग परिवर्तन चाह रहे हैं और इस बार परिवर्तन की लहर है. जिसके चलते लोग घरों से निकलकर भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी वर्तमान सरकार से काफी परेशान है. जिसके चलते लोगों में गुस्सा है. जिसका नतीजा है कि लोग सामने आकर भारी तादाद में मतदान कर परिवर्तन करना चाह रहे हैं.