उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CPU से भिड़े पर्यटक, हाई वोल्टेज ड्रामे को रोकने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

कार्बेट पार्क में ड्राइविंग सीट पर एक बच्चे को गोद में बैठाकर कार ड्राइव करने पर सीपीयू और पर्यटकों के बीच जमकर विवाद हो गया. वाहन के कागज को लेकर खींचतान भी देखने को मिला. मामला शांत करने के लिए सीपीयू को पुलिस बुलानी पड़ी. सीपीयू ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही 500 रुपये का चालान भी किया है. पर्यटक यूपी के गाजियाबाद से कॉर्बेट पार्क घूमने आए थे.

controversy between tourist and cpu

By

Published : Aug 31, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 10:38 PM IST

रामनगरःकॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक और सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) वाहन चेकिंग के दौरान उलझ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई. काफी देर चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को रोकने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस के बीच बचाव करने पर बमुश्किल मामला शांत हुआ. वहीं, सीपीयू टीम ने पर्यटकों के खिलाफ तहरीर भी दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीपीयू टीम से भिड़े पर्यटक.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के गाजियाबाद से कुछ पर्यटक कॉर्बेट पार्क घूमने आए थे. इस दौरान पर्यटक अपनी कार से ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट की ओर जा रहे थे. तभी आमडंडा क्षेत्र के पास सीपीयू की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक पर्यटक ड्राइविंग सीट पर बच्चे को गोद में बैठाकर कार ड्राइव कर रहा था. जिसे देख सीपीयू की टीम ने पर्यटक की कार को रोक दिया.

ये भी पढे़ंःREALITY CHECK: दो पहिया वाहन चालक नियमों को बता रहे धता, खास रिपोर्ट

सीपीयू गाड़ी के कागजात मांगे, जिसपर कार चालक ने सीपीयू को गाड़ी के कागज भी दिखाए, लेकिन तबतक कार में बैठी महिला उतर गई और सीपीयू से कागज छीनने लगी. जिसके बाद दोनों के बीच कागजों की छीना झपटी होने लगी. मामला इतने में ही नहीं थमा. आरोप है कि बच्चे को गोद में लेकर एक और महिला कार से निकल आई और सीपीयू से अभद्रता करने लगी. जिसके बाद युवक और दोनों महिलाओं ने सीपीयू के साथ बदसलूकी भी की. साथ ही हाथापाई पर उतारू हो गए.

ये भी पढे़ंःबैंकों के विलय से क्या होंगे फायदे और क्या होंगे नुकसान, पढ़िए खास खबर

वहीं, काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहे. हालांकि, मामला शांत करने के लिए सीपीयू को पुलिस बुलानी पड़ी. सूचना पर पुलिस ने मामले को शांत कराया. सीपीयू ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही 500 रुपये का चालान किया है. वहीं, कोतवाल रवि कुमार सैनी की मानें तो मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही जो दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 31, 2019, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details