उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परीक्षा केंद्रों का कंट्रोलर डॉक्टर प्रोफेसर डीडी पंत ने किय औचक निरीक्षण - उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

रामनगर महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षा केंद्रों का कंट्रोलर डॉक्टर प्रोफेसर डीडी पंत ने औचक निरीक्षण किया.

ramnagar
औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 7, 2021, 8:45 AM IST

रामनगर:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षा केंद्रों का कंट्रोलर डॉक्टर प्रोफेसर डीडी पंत ने औचक निरीक्षण किया. प्रोफेसर डीडी पंत ने कहा कि वह रामनगर महाविद्यालय पहुंचे, जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं.

पढ़ें:भारत-चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गावों में बनेंगे होमस्टे, एक माह के भीतर शुरू होगा कार्य

कंट्रोलर डॉक्टर प्रोफेसर डीडी पंत ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड मुक्त विद्यालय की शीतकालीन सत्र की परीक्षायें चल रही हैं. उन परीक्षाओं के संचालन की व्यवस्था देखने के लिए वे यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि वह रामनगर महाविद्यालय पहुंचे, जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं. उन्होंने कहा कि अब असाइनमेंट (assignment) लिखित न होकर ऑनलाइन परीक्षा के रूप में होंगे.

जिसमें उनसे 20 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे. घर बैठकर परीक्षार्थियों को उनके उत्तर देने होंगे. जिससे परीक्षार्थियों को 2 माह का वक्त मिलेगा और जब भी उनको समय हो वे परीक्षाएं दे सकते हैं. दो मौके उनको दिए जाएंगे और जिस अटेम्प्ट में उनके ज्यादा मार्क्स होंगे वहीं उनको अलॉट होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details