हल्द्वानी: जल संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शहर में जल संस्थान के विभिन्न नलकूपों पेयजल व्यवस्था में लगे 190 संविदा कर्मचारियों ने 2 महीने से जल संस्थान द्वारा वेतन न दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए हैं.
संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि 1 साल पहले हुए समझौते को भी जल संस्थान प्रशासन लागू नहीं कर रहा है. लिहाजा कर्मचारी हड़ताल पर जाने पर मजबूर हैं. जल संस्थान के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पेयजल व्यवस्था में भी दिक्कत होनी शुरू हो गई है.