उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तय समय में भी नहीं पूरा हुआ अस्पताल का काम, जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां - हल्द्वानी स्वास्थ्य न्यूज

तय समय में भी हल्दुचौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

community health center haldwani contruction work, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्द्वानी समाचार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अभी भी अधूरा .

By

Published : Dec 3, 2019, 3:22 PM IST

हल्द्वानी:शहर के हल्दुचौड़ में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन दुग्ध विकास मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने 2015 में किया था.अस्पताल को 3 साल में पूरा होना था लेकिन तय समय से एक साल बाद भी अस्पताल का निर्माण नहीं हो पाया है .

अस्पताल का भवन तीन मंजिला बनकर तैयार हो चुका है. अस्पताल का काम भी लगभग 70% पूरा हो गया है. लेकिन जो काम हुआ भी है, वो रेलवे लाइन के किनारे हुआ है. जिसमें खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं. अस्पताल के लिए आवासीय भवन बनना है, लेकिन जिस भूमि पर अस्पताल बन रहा है वह भूमि आयुर्वेदिक विभाग की है. आयुर्वेदिक विभाग अब आवासीय भवन के लिए जमीन नहीं दे रहा है,

तय समय में भी नहीं पूरा हुआ अस्पताल का काम

यह भी पढ़ें-गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं ने शीतकालीन सत्र के लिए तैयार की रणनीति, ये है योजना

वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनमोहन तिवारी का कहना है कि अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक की जा चुकी है. मुआयना कर भूमि की नाप जोक भी की जा चुकी है. जमीन का हस्तांतरण का काम किया जा रहा है. जल्द समाधान निकाला तो अस्पताल का निर्माण करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मार्च तक अस्पताल चालू हो जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details