हल्द्वानी:शहर के हल्दुचौड़ में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन दुग्ध विकास मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने 2015 में किया था.अस्पताल को 3 साल में पूरा होना था लेकिन तय समय से एक साल बाद भी अस्पताल का निर्माण नहीं हो पाया है .
अस्पताल का भवन तीन मंजिला बनकर तैयार हो चुका है. अस्पताल का काम भी लगभग 70% पूरा हो गया है. लेकिन जो काम हुआ भी है, वो रेलवे लाइन के किनारे हुआ है. जिसमें खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं. अस्पताल के लिए आवासीय भवन बनना है, लेकिन जिस भूमि पर अस्पताल बन रहा है वह भूमि आयुर्वेदिक विभाग की है. आयुर्वेदिक विभाग अब आवासीय भवन के लिए जमीन नहीं दे रहा है,