उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 फरवरी से शुरू होगा रामपुर-काठगोदाम हाईवे का कार्य - District Officer Savin Bansal

पिछले 2 सालों से रुद्रपुर से लेकर हल्द्वानी-काठगोदाम के बीच हाईवे का काम अधूरा होने के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद कार्यदायी संस्था 15 फरवरी से हाईवे का कार्य फिर से शुरू करने जा रही है.

rampur-kathgodam-nh-19
15 फरवरी से शुरू होगा रामपुर-काठगोदाम हाईवे का कार्य.

By

Published : Jan 27, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 10:30 AM IST

हल्द्वानी: रामपुर-काठगोदाम एनएच 19 चौड़ीकरण का काम पिछले 2 सालों से अधर में लटका हुआ था. ऐसे में अब जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद कार्यदायी संस्था 15 फरवरी से राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का कार्य फिर से शुरू करने जा रही है. जिला अधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हाईवे के निर्माण में आने वाली सभी अड़चनें दूर हो गई है, कार्यदायी संस्था ने 15 फरवरी से काम शुरू करने का आश्वासन दिया है.

15 फरवरी से शुरू होगा रामपुर-काठगोदाम हाईवे का कार्य.

पिछले 2 सालों से रुद्रपुर से लेकर हल्द्वानी-काठगोदाम के बीच हाईवे का काम अधूरा होने के चलते सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. इस मामले पर हाईकोर्ट राज्य सरकार और कार्यदायी संस्था को फटकार भी लगा चुका है. साथ ही पूर्व में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर एक करोड़ का जुर्माना भी लगाया था. बताया जा रहा है कि कार्यदायी संस्था के पास बजट और मैट्रियल उपलब्ध नहीं होने के चलते काम ठप पड़ा हुआ था ऐसे में कार्यदायी संस्था को बजट उपलब्ध हो जाने के बाद अब हाईवे का निर्माण फिर से शुरू होने जा रहा है.

पढ़ें:राजधानी में रिश्ते तार-तार, संपत्ति के लालच में बेटा-बहू ने मां को मार डाला

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हाईवे निर्माण की जद में आने वाली भूमि को जिला प्रशासन खाली करा चुका है. हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अधिकारियों ने 15 फरवरी से निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि हाईवे का निर्माण शुरू हो जाने से जहां नैनीताल आने वाले पर्यटकों को फायदा मिलेगा तो वहीं व्यापारिक और सामरिक दृष्टि से हाईवे कुमाऊं के लिए बेहतर होगा.

Last Updated : Jan 27, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details