उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: देश के सबसे बड़े चिड़ियाघर के लिए पास हुआ 20 करोड़ का बजट, 4 साल से लटका है काम - budget of 20 crores

बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर की चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं अब फेज टू के लिए शासन से 20 करोड़ का बजट अवमुक्त हुआ है. जिसके बाद से पार्क के अंदर बायोडायवर्सिटी पार्क ,रेस्क्यू सेंटर और बाड़े बनाने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है.

हल्द्वानी में बन रहा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर.

By

Published : Aug 16, 2019, 9:34 AM IST

हल्द्वानी: गौलापार में बन रहे बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर की चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं अब फेज टू के लिए शासन से 20 करोड़ का बजट पास हुआ है. बजट मिलने के बाद से निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में 412 हेक्टेयर वन भूमि में अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर बनाया जा रहा है. जिसकी शुरूआत साल 2015 में हुई थी, लेकिन बीते 4 साल से निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा था. जिसके चलते निर्माण को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. वहीं अब बजट मिलने के बाद से जू के निर्माण में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय जू का निर्माण अब तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि जू की चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. फेज टू के लिए शासन से 20 करोड़ का बजट पास हुआ है. पार्क के अंदर बायोडायवर्सिटी पार्क ,रेस्क्यू सेंटर और बाड़े बनाने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है.

हल्द्वानी में बन रहा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर.

ये भी पढ़े:गांधी का 'लोटा' मंदिर में रखते थे जवाहर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है अमानत

जू के निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. फेज टू के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया का काम शुरू हो चुका है. कार्यदायी संस्था का चयन भी किया जा चुका है. जल्द ही निर्माण कार्य में भी तेजी आएगी. गौर हो की हल्द्वानी के गौलापार में बन रहा अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details