उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट की फटकार के बाद फ्लाईओवर निर्माण का रास्ता साफ, शहर में दूर होगी जाम की समस्या

हल्द्वानी के सबसे भीड़भाड़ वाले मुखानी चौराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. फ्लाईओवर के निर्माण के लिए शासन ने कवायद शुरू की दी है. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत का कहना है कि शासन के निर्देश के बाद करीब सवा किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर के लिए साढ़े आठ करोड़ का बजट भेजा गया है.

जल्द बनेगा फ्लाईओवर.

By

Published : Jun 9, 2019, 10:38 AM IST

हल्द्वानीः हाई कोर्ट की फटकार के बाद अब सरकार हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कराने जा रही है. फ्लाईओवर का निर्माण हो जाने से शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को भी आवाजाही में आसानी होगी.

शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके मुखानी चौराहा पर जल्द बनेगा फ्लाईओवर.

हल्द्वानी के सबसे भीड़भाड़ वाले मुखानी चौराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. फ्लाईओवर के निर्माण के लिए शासन ने कवायद शुरू की दी है. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत का कहना है कि शासन के निर्देश के बाद करीब सवा किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर के लिए साड़े आठ करोड़ का बजट भेजा गया है. बजट मिलते ही फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःIMA के बैंड की धुनें छोड़ती हैं अपनी गहरी छाप, हर दिल में जगा उठता है देशभक्ति का जज्बा

अधिशासी अभियंता का कहना है कि फ्लाईओवर के निर्माण की संभावनाएं तलाशने वाली कंपनी का चयन कर लिया गया है. फरीदाबाद की क्राफ्ट इंडिया कंपनी को फ्लाईओवर के निर्माण का जिम्मा दिया जा रहा है. पहले चरण में सर्वे के लिए 18 लाख के बजट की शासन से डिमांड की गई है. अधिशासी अभियंता ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए 71अतिक्रमण को हटाया गया है.

अतिक्रमण की जद में आने के चलते फ्लाईओवर के निर्माण में देरी हो रही थी. जल्द फ्लाईओवर के निर्माण की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, हल्द्वानी निवासी एक सेवानिवृत्त अधिकारी की जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए सरकार को मुखानी चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण के लिए निर्देश दिए हैं. जिसके बाद सरकार अब इस पर काम करने जा रही है. वहीं फ्लाईओवर के निर्माण हो जाने से हल्द्वानी के सबसे व्यस्त चौराहों में शुमार मुखानी चौराहा जाम से मुक्त हो जाएगा साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को भी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details