हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में असफल रही है.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है. हरिद्वार में नाबालिक बच्ची के साथ दुराचार और पौड़ी में भी ठीक इसी तरह की घटना सामने आने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.