कालाढूंगी: लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता वार्ड सात में एकत्र होकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए धरना दिया. कांग्रेसियों ने सरकार से सभी प्राइवेट स्कूलों की फीस, व्यवसायिक और घरेलू बिजली बिल को तीन माह तक माफ करने की मांग की है.
बता दें कि, लॉकडाउन के कारण लोग किसी तरह से अपना और परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. ऐसे में अधिकांश स्कूल प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों को फीस जमा करने के मैसेज भेजकर दबाव बनाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में अप्रैल, मई और जून माह का बिजली का बिल और तीनों माह का पानी का बिल भी माफ होना चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.