हल्द्वानीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. वहीं, नगर के बुद्ध पार्क में कांग्रेसियों ने सीएम खट्टर का पुतला फूंका और उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी महिलाओं की सम्मान करने के बात करती है. लेकिन महिलाओं का सम्मान करना भूल गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले एक महिला है और बाद में राजनीतिक प्रतिद्वंदी, ऐसे में सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है.