उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम खट्टर के बयान पर कांग्रेसियों में आक्रोश, फूंका पुतला - कांग्रेसियों ने सीएम खट्टर का पुतला फूंका

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. वहीं, नगर के बुद्ध पार्क में कांग्रेसियों ने सीएम खट्टर का पुतला फूंका और उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की.

सीएम खट्टर के बयान पर कांग्रेसियों में आक्रोश

By

Published : Oct 15, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:09 PM IST

हल्द्वानीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. वहीं, नगर के बुद्ध पार्क में कांग्रेसियों ने सीएम खट्टर का पुतला फूंका और उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की.

सीएम खट्टर के बयान पर कांग्रेसियों में आक्रोश

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी महिलाओं की सम्मान करने के बात करती है. लेकिन महिलाओं का सम्मान करना भूल गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले एक महिला है और बाद में राजनीतिक प्रतिद्वंदी, ऐसे में सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ेंःसंकट में 'खादी': सरकार ने दबाया ₹1.60 करोड़

कांग्रेसियों ने कहा कि सीएम खट्टर एक गरिमामय पद पर हैं. ऐसे में किसी को अभद्र भाषा बोलने से पहले सोचना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने खट्टर के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि सीएम से अपने बयान पर मांफी मांगने को कहा है. उनका कहना है कि अगर सीएम मनोहर लाल खट्टर सोनिया गांधी से माफी नहीं मांगते हैं तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details