हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज एक दिवसीय हल्द्वानी दौरा प्रस्तावित है. लेकिन मुख्यमंत्री के हल्द्वानी पहुंचने से पहले कांग्रेसियों के साथ ही गौला नदी संघर्ष समिति ने हाथों में काले झंडे लेकर उनका विरोध किया. युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसी ताज चौराहे पर पहुंचे और सीएम के दौरे का विरोध करने लगे. लेकिन इससे पहले पुलिस प्रशासन ने उनको रोक दिया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. वहीं रोके जाने पर कांग्रेसियों और पुलिस फोर्स के बीच में जमकर नोकझोंक हुई.
CM Haldwani Tour: CM धामी के दौरे से पहले काले झंडे लेकर निकले कांग्रेसी, गौला संघर्ष समिति का भी प्रदर्शन
सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेसी सीएम के दौरे का विरोध करने के लिए हाथों में काले झंडे लेकर निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. विरोध कर रहे खनन कारोबारियों को भी पुलिस ने रोका.
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन: काफी मशक्कत के बाद पुलिस कांग्रेसियों को हिरासत में लेते हुए थाने ले गई. युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई से आम जनता त्रस्त है, इसके अलावा युवाओं के साथ लगातार धोखा हो रहा है और रोजाना प्रदेश में भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों के विरोध-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने पहुंचकर कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें-Aam Aadmi Party: भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हुई AAP, फूंकने जा रही आंदोलन का बिगुल
गौला संघर्ष समिति ने भी किया विरोध: वहीं गौला संघर्ष समिति ने भी मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का विरोध किया. भारी संख्या में खनन कारोबारी वनभूलपुरा पहुंचे, जहां वो मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए निकले. लेकिन उनको भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस और खनन कारोबारियों में भी जमकर नोकझोंक हुई. गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी का आरोप है कि पिछले 4 महीनों से गोला संघर्ष समिति के बैनर तले कारोबारी हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार खनन कारोबारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है. उनका आरोप है कि सरकार ने गौला नदी से अवैध खनन को बढ़ावा देने के लिए ओवरलोड का भी खेल शुरू करा दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे का गौला संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को जल्द पूरा करने और ओवरलोड जल्द बंद करने की मांग को लेकर विरोध किया है.