रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में भी कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कुमाऊं की मैदानी सीट से लड़ाने जा रही है. पार्टी ने हरीश रावत को नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. हालांकि हरीश रावत को टिकट मिलने से उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत नाराज हैं. क्योंकि इस सीट से रणजीत सिंह रावत ने अपनी दावेदारी ठोकी थी. उन्होंने पार्टी ने इस फैसले का विरोध (Ranjit Singh Rawat not happy with Congress decision) किया है.
रामनगर विधानसभा सीट से हरीश रावत को टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत ने रणजीत सिंह रावत से बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया ली. रणजीत सिंह रावत ने कहा कि हाईकमान ने ये निर्णय क्यों लिया, ये सोच से परे है. एक व्यक्ति पिछले पांच सालों से क्षेत्र में मेहनत कर रहा है. कोरोना के समय में उन्होंने लोगों की मदद की. आपदा के दौरान भी वे लोगों के बीच रहे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, इससे वे नाराज हैं.
पढ़ें-रामनगर से हरीश रावत तो लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं लड़ेंगी चुनाव, हरक सिंह रावत के टिकट पर सस्पेंस
कांग्रेस ने अभी अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. यदि पार्टी रणजीत सिंह रावत को सल्ट से मैदान में उतारती है तो क्या इसके लिए वो तैयार हैं. इस सवाल के जवाब में रणजीत सिंह रावत ने कहा कि अभी वे अपने समर्थकों के बात कर रहे हैं और उसके बाद ही कुछ निर्णय लेंगे. रणजीत सिंह रावत आज 25 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे. हालांकि ये बात साफ है कि हरीश रावत को रामनगर से टिकट दिए जाने से रणजीत सिंह रावत नाराज हैं.