उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने सीएम धामी को दिखाए काले झंडे, हिरासत में प्रदर्शनकारी - congress workers showed black flag to cm

हल्द्वानी में आज रानीबाग में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन होना है. इस पुल के उद्घाटन के लिए सीएम धामी रवाना हुए तो उनके काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाते हुए प्रदर्शन किया. फिलहाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

Congress Showed black flag to CM Pushkar Dhami
कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

By

Published : Sep 1, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:56 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं. सीएम धामी के हल्द्वानी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन (Haldwani Congress Protest) किया. जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला तिकोनिया चौराहे से गुजरा, कांग्रेसियों ने काले झंडा दिखाने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई है.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के रानीबाग में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन (CM Dhami Inauguration Ranibagh Bridge) करने पहुंचे हैं. इससे पहले कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का विरोध जताया है. कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए सीएम धामी के काफिले को काले झंडे और काले गुब्बारे दिखाने (Congress Showed black flag to CM Pushkar Dhami) की कोशिश की. जिन्हें देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. जैसे ही नारेबाजी शुरू हुई तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

कांग्रेसियों ने सीएम धामी को दिखाए काले झंडे.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा का बैक डोर ढूंढने निकले राज्य आंदोलनकारी, मनमानी भर्तियों को लेकर कसा तंज

कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को काले झंडा दिखाते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में भर्ती घोटाले (UKSSSC Paper Leak) और विधानसभा में बैकडोर भर्ती घोटाला (Uttarakhand Assembly recruitment scam) सामने आए हैं. नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच (CBI Investigation on Recruitment Scam) करानी चाहिए. इसके अलावा हल्द्वानी में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सिर्फ दौरा ही कर रहे हैं. हल्द्वानी में आईएसबीटी रिंग रोड समेत कई योजनाओं की मुख्यमंत्री घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस योजना को लेकर सरकार की ओर से कोई कार्य नहीं किया गया है.

Last Updated : Sep 1, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details