हल्द्वानी:बिंदुखत्ता के किसानों से सरकारी क्रय केंद्रों द्वारा धान नहीं खरीदे जाने से नाराज स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लालकुआं तहसील में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से सरकारी क्रय केंद्र खोलने की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता देश का सबसे बड़ा गांव है. यहां पर हजारों किसान अपने फसल का उत्पादन करते हैं. हर साल सरकार द्वारा सरकारी क्रय केंद्र खोले जाते रहे हैं. लेकिन इस बार सरकार ने नई नीति लाकर बिना खतौनी के किसानों से धान नहीं खरीदने का फैसला लिया है. ऐसे में यहां के किसानों के पास अपने भूमि का खतौनी नहीं है. जिसके चलते किसान अपने धन को सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं बेच पा रहे हैं.