कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण हटाने को लेकर हल्ला बोला है नैनीताल: मंगलवार को अतिक्रमण के नाम पर किए जा रहे कथित उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नगर में जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सरकार पर जनता को उजाड़ने का आरोप लगाया है.
रामनगर में अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस प्रदेश सरकार को कांग्रेस ने घेरा:पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन के समीप एकत्रित हुए और जुलूस निकालते हुए वन परिसर पहुंचे. इसी बीच अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार को घेरते हुए हंगामेदार सभा की.
सरकार पर लोगों को खत्म करने का आरोप:पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आज प्रदेश में एक ओर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान हैं, तो सरकार अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने पर लगी है. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में पहले से ही 10 हजार से अधिक उद्योग बंद हो चुके हैं. जिससे बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में सरकार जनता को महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.
ये भी पढ़ें:डोईवाला में नहीं बनेगी टाउनशिप, शुगर मिल भी नहीं होगी बंद, किसान आंदोलन के आगे झुकी सरकार
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सरकार को दी चेतावनी:रणजीत सिंह रावत ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने अपना यह अतिक्रमण का तुगलकी फरमान वापस लेकर जनता को राहत नहीं दी तो सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें:डोईवाला में टाउनशिप का विरोध हुआ तेज, विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे किसान, राकेश टिकैत करेंगे अगुवाई