उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया CM धामी के हल्द्वानी दौरे का विरोध, पुलिस ने हिरासत में लिया - Police detained Congress workers

हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी के दौरे का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. कांग्रेस का कहना है कि हल्द्वानी में 5 सालों में कोई विकास नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में जनसभा कर यहां की जनता को बरगलाने की कोशिश करने आ रहे हैं.

HALDWANI
हल्द्वानी

By

Published : Dec 23, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 5:26 PM IST

हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी में 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होने जा रही जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का विरोध करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तुरंत ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई.

गुरुवार को सीएम धामी 30 दिसंबर को होने जा रही पीएम मोदी की जनसभा का जायजा लेने हल्द्वानी पहुंचे. जैसे ही सीएम धामी का काफिला तिकुनिया चौराहे पर पहुंचा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को काले झंडे दिखाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को झंडे दिखाने नहीं दिए और हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया CM धामी के हल्द्वानी दौरे का विरोध

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में राहुल गांधी से भी मिलेगा हरीश रावत गुट, गोदियाल बोले-हरदा का दर्द बेवजह नहीं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन हल्द्वानी में 5 सालों में कोई विकास नहीं हुआ. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में जनसभा कर यहां की जनता को बरगलाने की कोशिश करने आ रहे हैं. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि हल्द्वानी में कांग्रेस द्वारा चलाई गई परियोजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद करने का काम किया है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details