हल्द्वानी:एसडीएम कार्यालय में विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ आज प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों सड़कों में हुए गड्ढे की वजह से शिक्षक की मौत के लिए पीडब्ल्यूडी, प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
धामी सरकार पर बरसी कांग्रेस, हल्द्वानी में सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
Congress protest Haldwani हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार पर बिजली और पानी की समस्या लगातार बढ़ने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 16, 2023, 7:43 PM IST
|Updated : Sep 16, 2023, 10:01 PM IST
बिजली और पानी को लेकर बनाई जाएगी रणनीति:विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह सरकार सड़कों के गड्ढे भरने में नाकाम है. जिससे बेवजह मासूम लोगों की जानें जा रही हैं. इसी बीच विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि बताएं गड्ढा एप कहां है. उन्होंने कहा कि बिजली की कटौती और पानी को लेकर जल्द रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा विधायक ने राज्य सरकार पर शहर में बिजली और पानी की समस्या लगातार बढ़ने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी विधायक ने चार सड़कों का किया लोकार्पण, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने रणनीति की तैयार:विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और मुख्यमंत्री को कांग्रेस जगाने का काम कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी डबल इंजन की सरकार सोई हुई नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर उनके आंदोलन की कोई भी सुनवाई नहीं हुई, तो वह प्रत्येक विभाग वार प्रदर्शन कर विभागों से पूछेंगे कि आखिर क्षेत्र में काम क्यों नहीं हो रहा है. सुमित हृदेश अक्सर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:विधायक सुमित हृदयेश ने मॉनसून सत्र को बताया दिखावा, कहा- अपनी जिम्मेदारी से भाग रही सरकार