उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों के पैर धोकर किया प्रदर्शन - hathras gangrape protest haldwani

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में शुक्रवार को कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

congress protest against bjp
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Oct 2, 2020, 5:42 PM IST

हल्द्वानी: हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बुद्ध पार्क में अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों के पैर धोकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को आईना दिखाने का काम किया.

पढ़ें-संवर रहा बाबा केदार का धाम, तेजी से तैयार किया जा रहा शंकराचार्य समाधि स्थल

प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी बनारस के गंगा घाट पर सफाई कर्मियों के पैर धोकर खुद को उनका सबसे बड़ा हितैषी बताया था. लेकिन हाथरस में दलित परिवार की बेटी के साथ हुई दरिंदगी पर उन्होंने एक शब्द नहीं कहा.

वहीं, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में एक दलित युवती के साथ इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया वो निंदनीय है. इसके बाद भी बीजेपी और प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी का दलित प्रेम महज दिखावा हैं. जिसके विरोध में उन्होंने सफाई कर्मियों के पैर धोकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आईना दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details