नैनीताल:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक दिवसीय नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने विरोध किया है. इस दौरान गुस्साए कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए. साथ ही काले झंडे लेकर दौरे का विरोध जताया. वहीं विरोध करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में तमाम घोटालों पर सरकार मौन है. साथ ही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. इसके बावजूद सरकार महंगाई को कंट्रोल नहीं कर पा रही है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने विरोध किया. नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए. कांग्रेसियों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने करीब 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में भर्ती घोटाला सहित कई घोटाले चल रहे हैं. जिस पर मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुप हैं. जबकि सूबे में भर्ती घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं और सरकार चुप बैठी हुई है. साथ ही सरकार युवाओं से छलावा कर रही है. वहीं लगातार महंगाई बढ़ रही है, इसके बावजूद भी सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
पढ़ें-अवैध मजार मामले पर बोले गणेश जोशी- सरकार का संकल्प है, सही को छेड़ेंगे नहीं और गलत को छोड़ेंगे नहीं