हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजट को निराशाजनक करार देते हुए विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बजट जनविरोधी है. बजट में आम जनता को कोई भी विशेष राहत नहीं दी गई है. सरकार ने डीजल-पेट्रोल और कृषि संबंधी उपकरणों पर सेस लगाकर आम आदमी और किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की जनता पहले से महंगाई की मार झेल रही है. वहीं, इस आम बजट के बाद से महंगाई को और हवा मिलेगी. डीजल-पेट्रोल की में वृद्धि होने से महंगाई बढ़ना लाजमी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट में संशोधन करने की जरूरत है, जिससे की आम आदमी को थोड़ी राहत मिल सकें.