उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी की शहीद स्मारक के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को याद करते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाई.

congress-workers-paid-tribute-to-martyrs-in-haldwani
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 16, 2020, 9:56 PM IST

हल्द्वानी: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हाथापाई में घायल हुए शहीद जवान बिशन सिंह का आज सैनिक सम्मान के साथ चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जिसके बाद देर शाम को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीद बिशन सिंह और देहरादून के जवान राजेंद्र सिंह नेगी की शहादत को याद किया. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए कांग्रेसी नेता हेमंत साहू ने कहा कि इन वीर सैनिकों की बदौलत आज देश सुरक्षित हैं. इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीद बिशन सिंह और राजेंद्र सिंह नेगी की शहादत को नमन करते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोनों सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, दोनों ही शहीदों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.

पढे़ं- देहरादून: आठ महीने बाद मिला शहीद जवान का शव, पाक बॉर्डर से हुआ था लापता

गौरतलब है कि शहीद सैनिक बिशन सिंह गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान घायल हो गए थे. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, देहरादून निवासी सैनिक राजेंद्र सिंह नेगी का शव बीते रोज 8 महीने बाद बारामूला जिले के गुलमर्ग इलाके से बरामद हुआ है. शहीद राजेंद्र सिंह की पार्थिव शरीर भी जल्द ही देहरादून पहुंचने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details