हल्द्वानी: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हाथापाई में घायल हुए शहीद जवान बिशन सिंह का आज सैनिक सम्मान के साथ चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जिसके बाद देर शाम को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीद बिशन सिंह और देहरादून के जवान राजेंद्र सिंह नेगी की शहादत को याद किया. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए कांग्रेसी नेता हेमंत साहू ने कहा कि इन वीर सैनिकों की बदौलत आज देश सुरक्षित हैं. इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीद बिशन सिंह और राजेंद्र सिंह नेगी की शहादत को नमन करते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोनों सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, दोनों ही शहीदों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.