उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी, वाहनों को दिखाई हरी झंडी - uttarakhand political news

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी इस रैली से चुनावी शंखनाद का आगाज करेंगे.

Congress worker
कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Dec 16, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:27 PM IST

कालाढूंगी: आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) का उत्तराखंड दौरा है. राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड में कांग्रेस की रैली (Rahul Gandhi rally at Parade Ground) को संबोधित करेंगे. वहीं देहरादून में राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश महासचिव महेश शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों व बसों को हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, कालाढूंगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुनियन्स होटल से 8 बसों और कई गाड़ियों को देहरादून के लिए रवाना किया.

राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी.

पढ़ें:उत्तराखंड में AAP की घोषणाओं से सियासत गर्म, 'गारंटी' ने राजनीतिक दलों की बढ़ाई परेशानी

प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि 1971 में आयरन लेडी इंदिरा गांधी द्वारा पश्चिम पाकिस्तान के अंदर घुसकर 90 हजार सैनिकों को परस्त किया. आज उसी सम्मान में परेड ग्राउंड देहरादून में शहीदों को सम्मान देने के लिए 'शहीद सम्मान यात्रा' का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details