कालाढूंगी: आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) का उत्तराखंड दौरा है. राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड में कांग्रेस की रैली (Rahul Gandhi rally at Parade Ground) को संबोधित करेंगे. वहीं देहरादून में राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश महासचिव महेश शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों व बसों को हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, कालाढूंगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुनियन्स होटल से 8 बसों और कई गाड़ियों को देहरादून के लिए रवाना किया.