हल्द्वानी:कांग्रेस को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका सता रही है. खटीमा के बाद अब लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत (Lalkuan candidate Harish Rawat) और हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश (Congress candidate Sumit Hridayesh) ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तंबू लगवा दिये हैं, जिसमें हरीश रावत और सुमित हृदयेश के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं. निगरानी कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो यहां निस्वार्थ भाव से स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे हैं, जिससे कि बाहर से आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर बनाए रखी जा सके.
लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने सत्ता पक्ष द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरे पर बैठ गए हैं. हल्द्वानी के एमबी पीजी डिग्री कॉलेज में नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की ईवीएम रखी हैं. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर 3 लेयर में सुरक्षा है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी ईवीएम की निगरानी की जा रही है.