हल्द्वानी :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी बंशीधर भगत के लिए गले की फांस बन गयी है. भगत द्वारा दिए गए बयान के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगनी पड़ी है, तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता में बंशीधर भगत के खिलाफ नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर पुतला दहन कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है.
बंशीधर भगत के बयान से कांग्रेस में उबाल, कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला - burnt effigy of Banshidhar Bhagat
हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंशीधर भगत ने जल्द से जल्द माफी नहीं मांगी तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
![बंशीधर भगत के बयान से कांग्रेस में उबाल, कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10137599-thumbnail-3x2-oa.jpg)
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को इस तरह से सार्वजनिक जगह पर नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना शोभा नहीं देता है. ऐसे में बंशीधर भगत को सार्वजनिक रूप से नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करते हुए कहा कि बीजेपी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जल्द माफी नहीं मांगी जाती हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं उग्र आंदोलन करेंगे.