देहरादूनःउत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ कांग्रेसियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कांग्रेसियों ने गणेश जोशी की टिप्पणी का तीखा विरोध किया है. आज कांग्रेसी प्रदेशभर में गणेश जोशी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतरे. इस दौरान कांग्रेसियों ने गणेश जोशी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस का कहना है कि सीएम धामी को अपने मंत्रियों की जुबान पर लगाम लगवानी चाहिए.
मंत्रियों की जुबान पर लगाम लगाएं सीएम धामीःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को अपने मंत्रियों की जुबान पर लगाम लगानी चाहिए. सस्ती लोकप्रियता के लिए गणेश जोशी बार-बार इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणेश जोशी पहले शक्तिमान घोड़े की टांग तोड़ने के मामले में पॉपुलर हुए. इसके बाद उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की शहादत पर अनर्गल बयानबाजी की. अब बाद एक बार फिर गणेश जोशी ने कांग्रेस पार्टी पर टिप्पणी की है.
करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने ही आधुनिक भारत का निर्माण किया. कांग्रेस ने ही आईआईएम, एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट समेत बड़े-बड़े संस्थानों का गठन किया. उसी कांग्रेस के बारे में वही अपशब्दों का इस्तेमाल कर सकता है, जिसकी मानसिकता छोटी हो.
वहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि गणेश जोशी को इस तरह की टिप्पणी उन्हें शोभा नहीं देती है, लेकिन उन्हें लगता है कि गणेश जोशी को विवादास्पद बयान देने की आदत हो गई है. जसविंदर गोगी का कहना है कि कैबिनेट मंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उन्हें इलाज की जरूरत है.
रामनगर में गणेश जोशी का पुतला दहनः रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस के खिलाफ जो बयानबाजी की है, वो काफी शर्मनाक है. आज चाहे केंद्र सरकार हो या बीजेपी शासित राज्य सरकार हो, सभी अडानी मामले में खामोश बैठे हैं. गणेश जोशी को जनता जो महंगाई से परेशान है, उससे कुछ लेना देना नहीं है. सिर्फ बयानबाजी ही करनी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के वो मंत्री जिनके बयान पैदा करते हैं विवाद! अब सरकार को देनी पड़ी सफाई
बागेश्वर में कांग्रेसियों में उबाल, सत्ता के नशे में चूर है बीजेपीःबागेश्वरजिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के मंत्री गणेश जोशी पर अनर्गल बयान बाजी का आरोप लगाया है. नाराज कार्यकर्ताओं ने मंत्री जोशी के पुतले का दहन किया. जिलाध्यक्ष भगवत सिंह ने कहा कि बेरोजगार युवाओं का लाठी मारने वाले युवाओं को नसीहत दे रहे हैं. सत्ता के नशे में चूर जोशी अपनी मर्यादा भूल रहे हैं. उन्हें कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री जोशी ने दूसरी बार कांग्रेस पर बयानबाजी की है. जिसकी कांग्रेस निंदा करती है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं, जबकि उनकी पार्टी खुद को सबसे बड़ा अनुशासित पार्टी बताती है. ऐसे नेताओं को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने जोशी के इस्तीफे की मांग की. वहीं, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने भी कहा कि गणेश को जोशी माफी मांगनी चाहिए.
क्यों बिफरी है कांग्रेस?दरअसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हाल ही में कांग्रेस पर टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो दलाली करती है. जबकि, बीजेपी सत्ता में आने पर लोगों की सेवा करती है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए गणेश जोशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.