हल्द्वानी: बढ़ती ठंड के बीच हल्द्वानी का पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में नगर निगम द्वारा शहर में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर कांग्रेस ने खुद अलाव जला दिए.
एआईसीसी के सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर के कई चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलाव जलाकर लोगों को राहत दी गई है. नगर निगम और मेयर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से नगर निगम के पास अलाव जलाने के लिए संसाधन हैं लेकिन कड़ाके की ठंड में भी वो लोगों को अलाव उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.
नगर निगम शहर में अलाव जलाने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है. ऐसे में ठंड के बीच राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरन कांग्रेस को अब लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए अपने संसाधन से जगह-जगह अलाव जलाने पड़ रहे हैं.
पढ़ेंःपद्मश्री सुंदरलाल बहुगुणा का किसान आंदोलन को समर्थन, जारी किया वीडियो संदेश
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी के मेयर हैं उसके बावजूद नगर निगम के पास अलाव जलाने के लिए बजट नहीं है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में मजबूरन अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अलाव जलाने का काम किया जा रहा है जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके.