उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतेगी कांग्रेस, बीजेपी को नहीं मिलेगी सहानुभूति: इंदिरा हृदयेश - Congress candidate Anju Lunthy

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दावा करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. साथ ही उनका कहना है कि बीजेपी को सहानुभूति के वोट नहीं मिलेंगे.

पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतेगी कांग्रेस : इंदिरा हृदयेश.

By

Published : Nov 20, 2019, 3:26 PM IST

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतने का दावा किया है. उनका कहना है कि पिथौरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लूंठी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही हैं. वहीं पूर्व विधायक मयूख महर ने विधानसभा क्षेत्र में काफी काम किया है. लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार कोई काम नहीं कर रही है. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत को सहानुभूति के वोट नहीं मिल पाएंगे.

पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतेगी कांग्रेस : इंदिरा हृदयेश.

इंदिरा हृदयेश ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लूंठी पिथौरागढ़ की जानी-मानी जनप्रतिनिधि हैं. वहां के पूर्व विधायक मयूख महर ने पिथौरागढ़ में काफी विकास का काम किया है और वो अंजू को मजबूती के साथ चुनाव लड़ा रहे हैं. साथ ही बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पिथौरागढ़ जाकर अंजू के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाना है. साथ ही बताया कि बीजेपी की सरकार के बने 3 साल होने जा रहे हैं लेकिन सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. ऐसे में उनको स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को सहानुभूति वोट नहीं मिलने वाला है.

ये भी पढ़े:हरिद्वार में सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, इन बड़ें मुद्दों पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ सीट पर 24 नवंबर को उपचुनाव होना है ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी जोर लगा रही है. वहीं बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत के पत्नी चंद्रा पंत को मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details