ऋषिकेश/हल्द्वानीः आगामी 2 अक्टूबर से कांग्रेस देशभर में तिरंगा यात्रा (Congress Tiranga Yatra) निकालने जा रही है. यह यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से होकर भी गुजरेगी. यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो जगह-जगह लोगों को केंद्र की नाकामियों से अवगत कराएंगे. यात्रा में युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम भी किया जाएगा. वहीं, हल्द्वानी में कांग्रेस के स्वराज आश्रम कार्यालय से 9 अगस्त को भारत जोड़ो तिरंगा रैली निकाली जाएगी. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. करीब 3600 किलोमीटर की यह तिरंगा यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों से होकर गुजरेगी. तिरंगा यात्रा के रूट में उत्तराखंड भी शामिल है. यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी नियमित रूप से शामिल होकर जगह-जगह चौपाल आयोजित करेंगे. जिसमें लोगों से देश की सीमाओं पर पैदा हुए खतरे और गिरती अर्थव्यवस्था के साथ केंद्र की जनविरोधी नीतियों पर बातचीत की जाएगी.
कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) ने बताया कि यात्रा में नौजवानों को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी में शामिल भी किया जाएगा. बीजेपी की तिरंगा यात्रा के सवाल पर कहा कि दशकों तक तिरंगे का अपमान करने वाले (बीजेपी) आज घर घर झंडा फहराने की बात कर रहे हैं. उन्होंने इसे कांग्रेस विचारधारा की जीत बताया.
ये भी पढ़ेंःतिरंगा लिए नेहरू की तस्वीर वाली डीपी लगा रहे हैं कांग्रेस नेता
हल्द्वानी में कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो तिरंगा रैलीः 9 अगस्त यानी कल कांग्रेस भारत जोड़ो तिरंगा रैली (Congress Bharat Jodo Tiranga Yatra) निकालने जा रही है. यह तिरंगा यात्रा रैली नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) की मौजूदगी में निकाली जाएगी. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता इसमें मौजूद रहेंगे.
यशपाल आर्य का कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो नारा दिया था. इसी कड़ी में कांग्रेस भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक भारत जोड़ो के नारे को लेकर आम नागरिक के बीच में जाएगी. उन्होंने कहा कि इसका मकसद देश को एकजुट रखना है. बीजेपी ने देश को धर्म, जाति आदि के नाम पर बांटने का काम किया है. ऐसे में कांग्रेस देश को एकता में जोड़ने का काम करेगी.