हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जताई तो अब भविष्य में सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की अटकलें लगने लगीं हैं. हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस, सरकार के साथ नजर आ रही है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन किया हैं.
हरीश रावत ने कहा कि सरकार के हर कदम को वो विरोध नहीं करते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना चाहिए.
पढ़ें- पहाड़ की महिलाओं की सुंदरता में चार-चांद लगाती है पारंपरिक नथ, आज भी नहीं घटा क्रेज
रावत ने कहा कि देश की आबादी 130 करोड़ तक पहुंच चुकी है. लगातार संसाधन कम हो रहे हैं. आबादी का मात्र 4 प्रतिशत पानी ही हमारे पास उपलब्ध है. ऐसे में आने वाले समय में हमें पानी भी नहीं मिल पाएगा. जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए. इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण के कॉन्सेप्ट को संजय गांधी लाए थे, लेकिन कुछ लोगों ने उसे राजनीतिक में डाल दिया.
हरीश रावत ने किया जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन. पढ़ें- ऑपरेशन डेयर डेविल्स: हिमवीरों की बहादुरी पर बनी शॉर्ट फिल्म, देखें कैसे चला था रेस्क्यू अभियान
हरीश रावत ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लाना चाहिए और सोशल इकोनामिक प्रोग्राम के तहत इस कानून को लाया जाए.