उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस निकालेगी लालटेन यात्रा, गांव-गांव जाकर खोजेगी त्रिवेंद्र सरकार का विकास - Leader of Opposition Indira Hridayesh

हल्द्वानी स्थित स्वराज आश्रम में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने बैठक की. साथ ही कांग्रेस द्वारा 26 फरवरी को निकाली जाने वाली लालटेन यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई.

haldwani
कांग्रेस 'लालटेन यात्रा' के जरिए त्रिवेंद्र सरकार की खोजेगी विकास

By

Published : Feb 18, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:17 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लग गई है. आगामी 26 फरवरी को हल्द्वानी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के विकास कार्यों को खोजने के लिए कांग्रेसी द्वारा निकाले जाने वाली लालटेन यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 26 फरवरी को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हल्द्वानी में लालटेन लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के तीन साल के विकास कार्यों को खोजने जाएंगे.

बता दें कि हल्द्वानी स्थित स्वराज आश्रम में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने बैठक की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस अब जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतरेगी और राज्य सरकार द्वारा पिछले तीन सालों में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई गई है. सड़कें टूटी हुई हैं और आर्थिक मंदी से लोग परेशान हैं. प्राधिकरण ने लोगों के घरों बनाने का सपना चूर-चूर कर दिया है. इसके अलावा अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस की लालटेन अब चुनाव तक जलती रहेगी.

कांग्रेस निकालेगी लालटेन यात्रा, गांव-गांव जाकर खोजेगी त्रिवेंद्र सरकार का विकास

ये भी पढ़ें:KMVN के गेस्ट हाउस का 2 करोड़ से होगा कायाकल्प, बढ़ेगी आमदनी

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष ने कहा कि 26 फरवरी से शुरू होने वाले इस लालटेन यात्रा को विधानसभा वार भी किया जाएगा और सभी बड़े नेता एकजुट होकर जनता की आवाज बनकर सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे.

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details