उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विपक्ष की सरकार को सदन में घेरने की रणनीति, महंगाई-बेरोजगारी होंगे मुख्य मुद्दा - बजट सत्र में हंगामा करेंगी कांग्रेस

कांग्रेस की रणनीति देखकर तो यही लग रहा है कि गैरसैंण में आहूत होने वाला बजट सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहेगा. कांग्रेस ने सरकार को घेरने का पूरा मन बना लिया है.

budget session in uttarakhand
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

By

Published : Feb 25, 2021, 3:27 PM IST

हल्द्वानी: आगामी एक मार्च से गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये त्रिवेंद्र सरकार का आखिरी बजट है. इसीलिए त्रिवेंद्र सरकार जोर-शोर से बजट की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. कांग्रेस का फोकस उन मुद्दों पर ज्यादा है जिससे वो सरकार को सदन में असहज कर सके.

बजट सत्र में विपक्ष की तैयारी मजबूत.

बजट सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सदन में मुख्य मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी रहेगा. इसके अलावा अन्य किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है, इसको लेकर 27 फरवरी को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चर्चा की जाएगी.

पढ़ें-कैबिनेट फैसला: मुख्यमंत्री घसियारी योजना और वन भूमि नवीनीकरण को मंजूरी

नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि बजट सत्र को लेकर विपक्ष पूरी तरह से तैयार है. जिस तरह से डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है, उस पर सरकार से सदन में जवाब मांगा जाएगा. बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है.

इसके अलावा विपक्ष सदन में सरकार को उसके वो वादे भी याद दिलाएगा जो उन्होंने चुनाव से पहले युवाओं से किए थे. इसमें रोजगार प्रमुख मुद्दा है. रोजगार के अभाव में युवा पहाड़ से पलायन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details