हल्द्वानी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के कुछ महीने बचे हुए हैं, ऐसे में कांग्रेस बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने की रणनीति तैयार कर रही है. कांग्रेस अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी पर हमलावर है. वहीं, अब कांग्रेस प्रदेश में महिला अपराध के आंकड़े को चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता बीना जोशी ने कहा है कि प्रदेश में पिछले 5 सालों में महिला अपराध में काफी वृद्धि हुई है और बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता बीना जोशी ने कहा है कि जिस तरह से पिछले 5 सालों में महिला अपराध की संख्या में वृद्धि हुई है. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और इससे साफ जाहिर होता है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली बीजेपी सरकार महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में जहां साल 2019 में महिला अपराध के 691 मामले सामने आए थे.