नैनीताल: आगामी 18 मार्च को उत्तराखंड की बीजेपी सरकार अपने चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. हालांकि नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पहले ही सरकार के चार पूरे होने पर मनाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. लेकिन कांग्रेस ने अपना मन नहीं बदला है. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हल्लाबोल करने का पूरा मन बना रखा है. कांग्रेस उत्तराखंड में बीजेपी के चार साल के कार्यकाल को इतिहास के काले दिन के रूप में मनाने जा रही है.
कांग्रेस मनाएंगी काला दिवस पढ़ें-BJP सरकार के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, मंच पर बेहोश हुई इंदिरा हृदयेश एम्स में भर्ती
कांग्रेस उत्तराखंड में बीजेपी के चार साल के कार्यकाल को इतिहास के काले दिन के रूप में मनाने जा रही है. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने बताया कि इन 4 सालों में उत्तराखंड की स्थिति दयनीय हो चुकी है. 4 सालों में लगातार बेरोजगारी बढ़ी है. महंगाई से जनता त्रस्त है. सरकार की इन्हीं नीतियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और सरकार की शव यात्रा निकालेगी.
सरिता आर्य ने कहा कि इन चार सालों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से बीजेपी ने चार साल से पहले ही अपना मुख्यमंत्री बदल लिया है. लेकिन मुख्यमंत्री बदलने से भी कुछ होने वाला नहीं है. 2022 में बीजेपी को मुंह की खानी पडे़गी.