हल्द्वानी:छावला गैंगरेप केस में दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी (LG approves filing of review petition) दी है. कांग्रेस ने भी इस कदम का स्वागत किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने कहा उत्तराखंड की बेटी को न्याय मिलना चाहिए. पूरे मामले में सरकार की कमजोर पैरवी के चलते आरोपी बरी हो गए. उन्होंने कहा जिस तरह से उत्तराखंड की बेटी के आरोपी सरकार की नाकामी और सबूतों के अभाव में बरी हुए हैं वो गंभीर मामला है, लेकिन सरकार फिर से इस मामले की पैरवी करने जा रही है, जो स्वागत योग्य है.
करण माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने कहा इसी तरह से सरकार को अंकिता भंडारी हत्याकांड में भी गंभीरता दिखानी चाहिए. करण माहरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ, बदरीनाथ आते हैं, यहां पर मन की बात करते हैं लेकिन अंकिता हत्याकांड के मामले में एक शब्द नहीं बोलते. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधा.
पढे़ं-छावला गैंगरेप मामला: आरोपियों को बरी करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी दिल्ली सरकार, LG ने दी मंजूरी