हल्द्वानी:उत्तराखंड में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर कांग्रेस ने हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद जनसभा आयोजित कर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई दिग्गजों ने एक मंच पर आकर एकजुटता दिखाने का प्रयास किया. ये जनसभा हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में आयोजित की गई.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने जो 3200 सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा कर लिया तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जाए. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की रामलीला मैदान से कांग्रेस संकल्प ले रही है कि जब तक का भाजपा सत्ता से बेदखल नहीं होगी और उत्तराखंड भाजपा मुक्त नहीं होगा तब तक कांग्रेस चैन की सांस नहीं लेगी. इस दौरान हरीश रावत ने नारा देते हुए कहा कि 'अबकी बार-भाजपा तड़ीपार' होगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी बताया है.