हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है. आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस नैनीताल जिले के हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद रैली करने जा रही है. कांग्रेस की रैली में पार्टी के सभी बड़े नेताओं मौजूद रहेंगे.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. एक तरह जहां बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में रैलियां करनी शुरू कर दी है तो वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने चुनावी कमान संभाल ली है. कांग्रेस भी अब मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गई है. इसलिए कांग्रेस ने आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में विजय संकल्प शंखनाद रैली करने जा रही है.