हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस इन दिनों त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह और केसी सिंह बाबा ने विकास कार्यों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार निशाना साधा. दोनों पूर्व सांसदों ने कहा कि इस सरकार में सभी विकास कार्य को ठप पड़े हुए हैं.
महेंद्र पाल और केसी सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार को तीन साल पूरे होने वाले है, लेकिन न तो प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल पाया है और न ही विकास कार्य हो रहे हैं. उल्टा महंगाई कम करने का दावा करने वाली सरकार अपने कार्यकाल को महंगाई को चरम सीमा पर ले जा रही है.
दोनों नेताओं ने बताया कि अब कांग्रेस, त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ घर-घर जाकर बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने वाली है. कांग्रेस पूर्ण रूप से एकजुट है और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य से बीजेपी का सूपड़ा साफ करके ही दम लेगी.