हल्द्वानी/हरिद्वार: उत्तराखंड कांग्रेस ने गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बीच शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी है. हल्द्वानी और हरिद्वार में कांग्रेसियों ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, वहीं हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया.
हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में शही सैनिकों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. जिस तरह से भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता हुई है, वह बेहद शर्मनाक है. इस दौरान इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रैली में हल्द्वानी रिंग रोड और आईएसबीटी की घोषणाओं को लेकर चर्चा की है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि हल्द्वानी में आईएसबीटी और रिंग रोड नहीं बन पाएगी.
पढ़ें-एक जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन