हल्द्वानी:बीते दिनों उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. भारी बारिश से राज्य में भयानक मंजर देखने को मिला. ऐसे में कई नेता आपदा प्रभावित क्षेत्रों में का दौरा कर रहे हैं. जहां एक ओर बीजेपी सरकार आपदा पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की बात कह रही है. वहीं, कांग्रेस लगातार सरकार को आपदा प्रबंधन के मामले में फेल बता रही है. लिहाजा, प्रदेश में इनदिनों आपदा पर सियासत तेज है.
भीमताल से पूर्व विधायक और मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट के मुताबिक, उनके इलाके में आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं, राज्य सरकार आपदा राहत कार्यों पर गंभीर है और तेजी से आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचा रही है. इसके अलावा नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे जल्द से जल्द पीड़ितों को मुआवजा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि इस आपदा से पर्यटन और कृषि क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है.