उत्तरकाशी लैंडस्लाइड घटना पर हमलावर हुई कांग्रेस हल्द्वानी: उत्तरकाशी सड़क निर्माण के दौरान टनल हादसे में करीब 40 मजदूर फंस गए हैं. जिन्हें सकुशल निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. उत्तरकाशी जिले में हुई इस घटना के बाद विपक्ष भी अब सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा विकास के नाम पर सरकार पहाड़ों का दोहन कर रही है. जिसके कारण पहाड़ों पर लगातार हादसे हो रहे हैं. इन हादसों में लगातार लोगों की जान जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कुछ महीनों पहले चमोली में टनल निर्माण के दौरान करंट आने से करीब 19 मजदूरों की मौत हुई थी. इसकी आज तक जांच पूरी नहीं हुई. जोशीमठ शहर भी खतरे के जद में है. इसके बाद भी सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया सरकार कहती है कि विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है लेकिन विकास के नाम पर उत्तराखंड को विनाश की ओर ले जाया जा रहा है.
पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, करीब 36 मजदूर टनल में फंसे, घटना पर CM धामी बनाए हुए हैं नजर
यशपाल आर्य ने कहा विकास के नाम पर छेड़छाड़ कर पहाड़ को खोखला किया जा रहा है. पहाड़ों का कटान कर उसका दोहन किया जा रहा है. पहाड़ और जंगल काटकर पहाड़ की सुंदरता को खत्म किया जा रहा है. ऐसे में अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उत्तराखंड का भविष्य खतरे में है.
पढ़ें-Tunnels in Uttarakhand: भारत का सबसे ज्यादा टनल वाला राज्य बनेगा उत्तराखंड, विशेषज्ञ क्यों हैं चिंतित
एक्शन में सरकार, जरुरत पड़ी तो बुलाएंगे सेना: वहीं, उत्तरकाशी घटना के बारे में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा सरकारी मशीनरी पूरी तरह से रेस्क्यू कार्य में जुटी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी रेस्क्यू कार्यों में जुटा हुआ है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुख्यमंत्री व सरकारी मशीनरी पूरी तरह से एक्टिव मोड है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. जरूरत पड़ी तो सेना को भी लगाया जाएगा.