उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मैं आई नहीं, मुझे यहां बुलाया गया है', कांग्रेस परिवर्तन यात्रा का आंखों देखा हाल - Harish Rawat arrives in Parivartan Yatra

आज रामनगर में कांग्रेस की परिवर्तन रैली है, जिसमें सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, हरीश रावत के आगमन का कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार करते दिख रहे थे.

parivartan-rally-in-ramnagar
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

By

Published : Sep 5, 2021, 9:39 PM IST

रामनगर: जैसा कि सबको पता है कि रैलियों में नेताओं की छवि चमकाने के लिए भारी भरकम भीड़ जुटाई जाती है. जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों को बुलाया जाता है. लेकिन इन रैलियों में पार्टी का झंडा ढोने वाले कई कार्यकर्ताओं को पता ही नहीं होता कि यह किसकी रैली है. यकीन न आए तो कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा देख को लीजिए.

आज रामनगर में कांग्रेस की परिवर्तन रैली है, जिसमें सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. कार्यकर्ताओं के हाथ में कांग्रेस का झंडा भी था, आज कांग्रेस की परिवर्तन रैली में कई कार्यकर्ता हरीश रावत का सुबह से ही इंतजार कर रहे थे.

कांग्रेस परिवर्तन यात्रा का आंखों देखा हाल.

वहीं, कई कार्यकर्ता महज खानापूर्ति के लिए आ हुए थे. ऐसे में कई कार्यकर्ताओं को किसकी रैली है, ये तक पता नहीं था. कई कार्यकर्ता तो फिल्म अभिनेता संजय दत्त का इंतजार करते भी नजर आए. वहीं, एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि हमें बुलाया गया, सो हम आ गए.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 'दंगल' में तब्दील, आपस में भिड़े हरीश-रणजीत गुट के कार्यकर्ता

रामनगर में परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन कर रही है. परिवर्तन यात्रा में सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का इंतजार कर रहे थे. लेकिन शाम साढ़े तीन बजे तक उनका कोई पता नहीं था. वहीं, कई कार्यकर्ताओं को यह भी नहीं पता है कि वह किस की रैली में और क्यों आए हैं. जब उनसे पूछा कि वह आप किसकी रैली में आए हैं तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता. कईयों ने कहा कि संजय दत्त आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन कार्यकर्ताओं को यहां पर कैसे लाया गया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details