रामनगर:कोरोना कर्फ्यू से पहले से बंद हुई ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी का घेराव किया. इस दौरान जीएम और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहीं, कार्यकर्ताओं ने जीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
बता दें कि आज पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी का रामनगर में रेलवे निरीक्षण के लिए दौरा था. साथ ही वे अपने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर आए हुए थे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से चलाने की मांग करते हुए, जीएम का घेराव किया.
रामनगर से बंद ट्रेनों को शुरू करने की मांग ये भी पढ़ें:PM मोदी के दौरे की तैयारियों का CM धामी ने लिया जायजा, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
गौरतलब है कि कोविड काल में रामनगर से मुरादाबाद तक जाने वाली लोकल ट्रेनों के साथ ही, रामनगर-हरिद्वार, लखनऊ-रामनगर सहित अन्य जगह जाने वाली ट्रेनें बंद हैं. उन ट्रेनों को पुनः खोलने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे जीएम का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और रेलवे सुरक्षा कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा लोकतंत्र में उन्हें आवाज उठाने की छूट है. इन ट्रेनों के बंद होने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क यहां का मुख्य पर्यटन स्थल है. कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला रामनगर एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. कार्यकर्ताओं ने बंद ट्रेनों को पुनः चलाने की मांग की. वहीं, विनय कुमार त्रिपाठी के पीआरओ आशुतोष पंत ने कहा कि हम इस पर विचार कर जल्द ही कोई कार्रवाई करेंगे.