उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हमले से कांग्रेसियों में रोष, प्रदेशभर में किया प्रदर्शन - Working State President Bhuvan Kapri

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर बाजपुर में हुए हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में जगह-जगह बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया है और हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग है.

Yashpal Arya attacked News
यशपाल आर्य पर हमले से कांग्रेसियों में रोष.

By

Published : Dec 5, 2021, 4:43 PM IST

कालाढूंगी/खटीमा/रुड़की:बाजपुर में यशपाल आर्य पर हुए हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आज रविवार को कालाढूंगी में कांग्रेस कार्यकताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया. इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन एओ रमेश बोरा को सौंपा.

इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि यशपाल आर्य और उनके बेट संजीव आर्य पर इस तरह हमला होना प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल दर्शाता है. कांग्रेसियों ने इस मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

खटीमा में कालीपट्टी बांधकर प्रदर्शन:यशपाल आर्य पर हमले का खटीमा में भी विरोध जताया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खटीमा में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर भुवन कापड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरीके से यशपाल आर्य पर हमला हुआ है, यह बीजेपी सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है. जबतक यशपाल आर्य और उनके पुत्र पर हमले के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती, जबतक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

यशपाल आर्य पर हमले से कांग्रेसियों में रोष.

वहीं, रुड़की में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उबाल है. रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका. प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हंसराज सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमले हो रहे हैं. भाजपा सरकार कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है.

पढ़ें- ETV भारत पर बोले यशपाल आर्य, 'सरकार के इशारे पर हुआ हमला'

रुड़की में बीजेपी सरकार का पुतला दहन:वरिष्ठ कांग्रेस नेता रजनीश शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य पर हुआ हमला भाजपा की बौखलाहट का जीता जागता उदाहरण है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायेगी.

इस दौरान पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि भाजपा सरकार दलित विरोधी है, जिसका चेहरा बेनकाब हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी के साथ-साथ दलित विरोधी भी है, जो लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले करा रही है. इस मौके पर कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया.

आरोपियों को पकड़े सरकार:बागेश्वर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने सरकार की शह पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि डंबल इंजन की सरकार में कानून नाम की चीज नहीं रह गई है. जनप्रतिनिधियों पर हमले होने लगे हैं. उत्तराखंड राज्य में अराजकता का माहौल बना हुआ है, जिससे आमजन भी डरे और सहमे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details