कालाढूंगी/खटीमा/रुड़की:बाजपुर में यशपाल आर्य पर हुए हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आज रविवार को कालाढूंगी में कांग्रेस कार्यकताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया. इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन एओ रमेश बोरा को सौंपा.
इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि यशपाल आर्य और उनके बेट संजीव आर्य पर इस तरह हमला होना प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल दर्शाता है. कांग्रेसियों ने इस मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
खटीमा में कालीपट्टी बांधकर प्रदर्शन:यशपाल आर्य पर हमले का खटीमा में भी विरोध जताया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खटीमा में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर भुवन कापड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरीके से यशपाल आर्य पर हमला हुआ है, यह बीजेपी सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है. जबतक यशपाल आर्य और उनके पुत्र पर हमले के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती, जबतक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
वहीं, रुड़की में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उबाल है. रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका. प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हंसराज सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमले हो रहे हैं. भाजपा सरकार कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है.