उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का BJP और AAP पर हमला, कहा- आगामी विधानसभा चुनाव में जनता देगी जवाब - Congress attack on BJP

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी ने बीजेपी और आप पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी और आम आदमी पार्टी को जवाब देगी.

haldwani
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी.

By

Published : Jan 5, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 11:16 AM IST

हल्द्वानी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा कांग्रेस पार्टी और नेताओं पर लगातार बयानबाजी करने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी ने पलटवार किया है. प्रकाश जोशी ने कहा कि बंशीधर भगत और बीजेपी पार्टी कांग्रेस से पूरी तरह से डरी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले चार सालों में कुछ नहीं किया है. प्रदेश के सीएम नाकारा साबित हुए हैं. ऐसे में उनको सत्ता खोने का डर सता रहा है. जिसके चलते बीजेपी कांग्रेस पर बयानबाजी कर रही है.

कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि बीजेपी के 57 विधायक हैं और उनको डर है कि आने वाले चुनाव में 17 सीटें मिलना मुश्किल है. बीजेपी को पता है कि पिछले 5 सालों में जो भी उन्होंने घोटाले किए हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार आएगी तो इसकी पूरी जांच कराएगी. जिससे बीजेपी पूरी तरह से डरी हुई है. इन सभी चीजों पर पर्दा डालने के लिए बंशीधर भगत कांग्रेस पर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें-सिसोदिया से बहस को नहीं पहुंचे मदन कौशिक, मनीष बोले- चुनौती देने लायक नहीं राज्य सरकार

वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को चुनौती पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1237 सरकारी स्कूल हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल 57 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाकर वाहवाही लूट रहे हैं और उसको दिल्ली का मॉडल बताकर उत्तराखंड की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी और आम आदमी पार्टी को जवाब देगी.

Last Updated : Jan 5, 2021, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details