रामनगर: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ने रानीखेत रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लागू है. कामगार, प्रवासी मजदूर, पर्यटक, तीर्थयात्री सहित हजारों की संख्या में लोग लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. इनको घर पहुंचाने के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले घोषणा की थी. केंद्र ने कहा कि राज्य सरकारें अपने-अपने खर्चे से प्रवासियों को घर भेजेंगी. लेकिन, कुछ सरकारों ने केंद्र की इस व्यवस्था को मानने से साफ मना कर दिया. इस कारण आज भी मजदूर फंसे हुए हैं. कई लोग हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंचे. कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है.