उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बोले- प्रवासियों को घर पहुंचाएंगे

रामनगर में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने रानीखेत रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस अपने खर्चे से घर भेजेगी.

प्रेस वार्ता
प्रेस वार्ता

By

Published : May 6, 2020, 11:01 AM IST

Updated : May 6, 2020, 12:36 PM IST

रामनगर: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ने रानीखेत रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लागू है. कामगार, प्रवासी मजदूर, पर्यटक, तीर्थयात्री सहित हजारों की संख्या में लोग लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. इनको घर पहुंचाने के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है.

रणजीत रावत ने सरकार पर साधा निशाना.

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले घोषणा की थी. केंद्र ने कहा कि राज्य सरकारें अपने-अपने खर्चे से प्रवासियों को घर भेजेंगी. लेकिन, कुछ सरकारों ने केंद्र की इस व्यवस्था को मानने से साफ मना कर दिया. इस कारण आज भी मजदूर फंसे हुए हैं. कई लोग हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंचे. कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रावत ने कहा कि प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रदेश इकाइयों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत प्रदेश इकाई ऐसे सभी लोगों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी.

पढ़ें- कोसी नदी के रास्ते जा रहे थे नेपाल, पुलिस ने वापस काशीपुर पहुंचाया

रणजीत रावत कहा कि कांग्रेस प्रदेश इकाई सभी लोगों को अपने खर्चे पर उनके घरों तक पहुंचाएगी. इसके लिए कांग्रेस द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर लोग अपनी जानकारी देंगे. इसके आधार पर इन लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : May 6, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details